Realme 2 जल्द होगा लॉन्च, दो रियर कैमरे वाला है यह स्मार्टफोन

Realme 2 स्मार्टफोन के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार लीक्स में जानकारियां सामने आ रही हैं। Relame की आधिकारिक वेबसाइट पर भी फोन लीक हो चुका है। अब, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने एक ट्वीट कर पुष्टि की है कि आने वाले रियलमी हैंडसेट में नॉच और दो रियर कैमरे होंगे। फोन की टीज़र तस्वीर में ‘coming soon’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रियलमी 2 में पिछले रियलमी 1 की तरह डायमंड कट रियर डिज़ाइन दी जाएगी। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की उम्मीद है।

याद दिला दें कि रियलमी 2 पिछले साल आए ओप्पो के रियलमी 1 का अपग्रेडेड वेरियंट है। याद दिला दें कि रियलमी 1 को इसी साल मई में एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में लॉन्च किया गया था।

रियलमी 1 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी 1 हैंडसेट में 6 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 2160X1080 पिक्सल है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.75 प्रतिशत है।

स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है।

रियलमी 1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 बेस्ड ओप्पो के कलर ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप बोकेह और विविड मोड सपॉर्ट के साथ आता है। फोन में ओप्पो की एआई ब्यूटी 2.0 टेक्नॉलजी दी गई है।

रियलमी 1 को पावर देने के लिए 3410 एमएएच बैटरी दी गई है जो एआई सपॉर्ट के साथ आती है। यूजर के इस्तेमाल के हिसाब से डिवाइस की परफॉर्मेंस का विश्लेषण कर बैटरी लाइफ सुधरने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button