Nokia 6.1 Plus vs शाओमी मी ए2 vs ऑनर 9एन: कौन है दमदार?

एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया फोन्स को बनाने का लाइसेंस है और अब कंपनी ने नोकिया 6.1 प्लस भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह पहला ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है जिसमें आईफोन X की तरह नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन की कीमत 15,999 रुपये है। ड्यूल रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की टक्कर शाओमी मी ए2 और ऑनर 9एन से होती है। ये तीनों स्मार्टफोन्स एक-दूसरे को कैसे टक्कर देते हैं? Nokia 6.1 Plus, Xiaomi Mi A2 और ऑनर 9एन के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना…

डिस्प्ले
नोकिया 6.1 प्लस कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें आईफोन X की तरह नॉच स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

शाओमी मी ए2 में 5.99 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। वहीं ऑनर 9एन 5.8 इंच बेज़ल लेस स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 x 2280 पिक्सल है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
नोकिया 6.1 प्लस और शाओमी मी ए2 दोनों ऐंड्रॉयड वन डिवाइसेज़ हैं। दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इन डिवाइसेज़ में प्योर ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं ऑनर 9एन भी ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और इसके ऊपर ईएमयूआई 8.0 स्किन दी गई है।

प्रोसेसर
नोकिया 6.1 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी मी ए2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर जबकि ऑनर 9एन में कंपनी का किरिन 659 चिपसेट मौज़ूद है।

रैम और स्टोरेज
नोकिया 6.1 प्लस भारत में सिर्फ एक वेरियंट में आता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

वहीं शाओमी मी ए2 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है लेकिन यूजर्स के पास स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प नहीं होगा। बात करें ऑनर 9एन की तो यह 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा
तीनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौज़ूद है। नोकिया 6.1 प्लस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौज़ूद है। शाओमी मी ए2 में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। वहीं ऑनर 9एन में 13 व 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौज़ूद है।

बैटरी
नोकिया 6.1 प्लस में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन 30 मिनट्स में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। शाओमी मी ए2 में 3010 एमएएच की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है। ऑनर 9एन में 3000 एमएएच बैटरी है और यह फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं करती।

कीमत
Nokia 6.1 Plus: 15,999 रुपये
Xiaomi Mi A2: 16,999 रुपये
Honor 9N: 13,999 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button