भारत को मिला 7वां गोल्ड, शॉट पुट में तजिंदर की स्वर्णिम सफलता

नई दिल्ली            
18वें एशियान गेम्स के सातवें दिन के आखिर में एथलीट तजिंदरपाल सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने शॉट पुट स्पर्धा के फाइनल में टॉप पर रह कर स्वर्ण पदक हासिल किया. तजिंदर ने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया. भारत का इस एशियाई खेलों में यह 7वां स्वर्ण पदक है. 23 साल के तजिंदर ने पहले प्रयास में 19.96, दूसरे प्रयास में 19.15 मीटर का थ्रो किया. हालांकि तीसरा प्रयास उनका फाउल रहा, लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 19.96 और पांचवें प्रयास में 20.75 का रिकॉर्ड थ्रो किया, जबकि छठे प्रयास में 20.00 मीटर का थ्रो किया.

इससे पहले भारत को स्क्वैश में 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले. महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल को हार का सामना करना पड़ा. दीपिका को मलेशिया की खिलाड़ी निकोल डेविड ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 शिकस्त दी. जिससे इस स्क्वैश स्टार को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

जोशना चिनप्पा के हिस्से ब्रॉन्ज ही आया. उन्हें भी स्क्वैश के सिंगल्स सेमीफाइनल में हार मिली. जोशना को मलेशिया की ही सुब्रह्मण्यम शिवासंगारी ने 3-1 से  मात दी. अब पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में सौरव घोषाल उतरेंगे.

स्क्वैश के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में हारे सौरव घोषाल

सौरव घोषाल को भी पुरुष एकल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें हांग कांग के खिलाड़ी अयू चुन मिंग ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से शिकस्त दी. इसके साथ ही सौरव का गोल्ड मेडल के लिए उतरने का सपना टूट गया और उन्हें भी ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button