Asian Games : आज हिमा दास और अनस लगाएंगे ‘गोल्डन दौड़’

जकार्ता, पालेमबांग            
18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन भी भारत को ट्रैक एंड फील्ड से मेडल की उम्मीदें रहेंगी. पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल श्रीशंकर पर नजरें होंगी. 400 मीटर रेस में हिमा दास और निर्मला पदक पाने के लिए दौड़ लगाएंगी. मोहम्मद अनस 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में उतरेंगे. इसके अलवा दुती चंद 100 मीटर रेस के फाइनल में पहुंचे के लिए कोशिश करेंगी.

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 29 है. 7 गोल्ड, 5 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.

आठवें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है-

एथलेटिक्स :

महिला 400 मी बाधा दौड़ : जौना मुर्मू

पुरुष 400 मी बाधा दौड़ : संतोष कुमार तमिलारासन, धरूण अय्यासैमी

महिला 100 मी सेमीफाइनल : दुती चंद

पुरुष लंबी कूद फाइनल : श्रीशंकर

महिला 400 मीटर फाइनल : हिमा दास, निर्मला शेरॉन

पुरुष 10,000 मीटर फाइनल : लक्ष्मणन गोविंदन

तीरंदाजी :

कम्पाउंड पुरुष टीम 1/8 एलिमिनेशन : भारत बनाम कतर

कम्पाउंड महिला टीम क्वार्टरफाइनल : भारत बनाम निर्धारित होगा

बैडमिंटन :

महिला एकल (क्वार्टरफाइनल) : साइना नेहवाल बनाम रतचानोक इंतानोन, पीवी सिंधू बनाम जिंदापोल नितचानोन

मुक्केबाजी :

पुरुष लाइटवेट (60 किग्रा) : शिव थापा बनाम जून शान

पुरुष वेल्टरवेट (69 किग्रा) : मनोज कुमार बनाम अब्दुरखमान अब्दुरखमानोव

महिला फ्लाईवेट (51 किग्रा) : सरजूबाला देवी बनाम मदिना घाफोरोवा

ब्रिज : सुबह आठ बजे शुरू

कैनो/कयाक :

स्प्रिंट 500 मी महिला (हीट) : भारत

स्प्रिंट 500 मी पुरुष (हीट) : भारत

गोल्फ :

पुरुष व्यक्तिगत और टीम राउंड 4

महिला व्यक्तिगत और टीम राउंड 4

हैंडबाल :

पुरुष मुख्य राउंड ग्रुप 3 राउंड 7 मैच : भारत बनामन चीनी ताइपे

हॉकी :

भारत बनाम कोरिया

सेपक टाकरा

पुरुष रेगू शुरूआती ग्रुप बी मैच : भारत बनाम मलेशिया, भारत बनाम चीन

निशानेबाजी :

स्कीट महिला क्वालिफिकेशन : रश्मि राठौड़, गनेमत शेखॉन
स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन : अंगद वीर सिंह बाजवा, शीराज शेख

टेबल टेनिस :

महिला टीम शुरुआती राउंड ग्रुप ए : भारत बनाम कतर, भारत बनाम चीनत, भारत बनाम ईरान

पुरुष टीम शुरुआती राउंड ग्रुप डी : भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात, भारत बनाम चीनी ताइपे

वॉलीबाल :

पुरुष ग्रुप मैच : भारत बनाम जापान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button