शरद पवार ने कसा तंज, ‘पीएम मोदी का धन्यवाद! जहां उनकी रैली हुई, वहां हमारी पार्टी जीती’

नई दिल्ली
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां हमारी पार्टी के कैंडिडेट ने जीत दर्ज की। इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं और इसे अपना कर्तव्य समझता हूं। उन्होंने कहा, 'हम एमवीए के पक्ष में राजनीतिक माहौल को अनुकूल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।'

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास आघाडी (MVA) के लिए लोकसभा चुनाव की जीत अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है। उन्होंने कहा, 'भाजपा ने ही तो 400 पार का नारा दिया था। आखिर अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ? मोदी की गारंटी का क्या हुआ? देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, आप देखिए कि केंद्र की भाजपा सरकार का भी यही हाल है।'

कैसा रहा महाराष्ट्र का चुनावी नतीजा
बता दें कि महाराष्ट्र में एमवीए ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों में से 29 सीटें जीती हैं। महायुति ने 18 सीटें जीतीं और सांगली से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। मराठवाड़ा क्षेत्र में 8 सीटों में से एमवीए ने 6 सीटें जीतीं जबकि महायुति ने केवल 2 सीटें जीतीं। विदर्भ क्षेत्र की 10 सीटों में से 7 एमवीए ने जीतीं और सिर्फ 3 सीटें महायुति ने जीतीं। उत्तर महाराष्ट्र क्षेत्र में 6 लोकसभा सीटों में से एमवीए को 4 और महायुति को केवल 2 सीटें मिलीं। कोकण क्षेत्र की 6 सीटों में से महायुति ने 5 और 1 सीट एमवीए ने जीती। मुंबई और उसके उपनगरीय जिलों में 6 सीटों में से एमवीए ने 4 और महायुति ने 2 सीटें जीतीं। वहीं, पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र में 12 सीटों में से एमवीए ने 7 सीटें जीतीं, जबकि 4 महायुति और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।

 

Back to top button