कल्कि 2898 एडी से प्रभास और दिलजीत दोसांझ का गाना भैरवा एंथम रिलीज़

मुंबई,

बहुप्रतीक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी से प्रभास और दिलजीत दोसांझ का गाना भैरवा एंथम रिलीज़ हो गया है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित सायंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दिलजीत दोसांझ और विजयनारायण द्वारा गाया गया भैरवा एंथम के के बोल कुमार ने लिखे हैं और संतोष नारायणन द्वारा इसे संगीतबद्ध किया गया है।

यह ट्रैक फ़िल्म में प्रभास के किरदार भैरव का एक बेहतरीन वर्णन है। पोनी वर्मा द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस वीडियो में दिलजीत और प्रभास की अनूठी शैली है, जिसमें दोनों वैश्विक कलाकार काली लुंगी और पगड़ी में नज़र आ रहे हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 एडी' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में 27 जून को रिलीज होगी।

Back to top button