एशिया कपः अफगानिस्तान को फिरकी पर भरोसा, चुने 4 स्पिनर

काबुल                
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए अपनी टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है. अफगानिस्तान की टीम में शामिल चार स्पिनर राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और शराफुद्दीन अशरफ हैं.

बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान असगर अफगान को सौंपी गई है.

शराफुद्दीन ने अब तक अपने करियर में अफगानिस्तान के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं. उनका पिछला मैच इस साल मार्च में विश्व कप क्वालिफायर में था. इसके अलावा उन्होंने छह टी-20 मैच भी खेले हैं.

मुनीर अहमद नए खिलाड़ी हैं, जिन्हें अफगानिस्तान टीम में जगह मिली है. हालांकि इसमें तेज गेंदबाज दौलत जादरान शामिल नहीं हैं.

मुनीर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है. उन्हें मोहम्मद शहजाद के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है.

टीम : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इशानुल्लाह जनात, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शहीदी, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नाइब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, समीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद (विकेटकीपर), सैय्यद शिरजाद, वफादार, शराफुद्दीन अशरफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button