24घंटे में नव विवाहित महिला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

टीकमगढ़/ जतारा
टीकमगढ़ पुलिस अधिक्षक रोहित कासवानी और जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम की सक्रियता के चलते नव विवाहित महिला की मौत की गुत्थी सुलझ गई है और आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी कर दिया गया है पूरा मामला लिधौरा थाना का है राखी कुशवाहा निवासी केरोखर जिला झांसी यूपी की शादी महेंद्र कुशवाहा निवासी मगरपुर थाना सकरार जिला झांसी के साथ लगभग दो साल पूर्व हुई थी जिसकी एक पुत्री भी है करीब 5–6 माह से पति पत्नी राखी और महेंद्र के बीच दहेज को लेकर विवाद चल रहा था जिसमे महेंद्र ब उसके परिजनों द्वारा राखी के घरवालों से दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी पैसे न मिलने पर  आरोपी महेंद्र के द्वारा राखी के साथ मारपीट की जाती थी 31 मई को आरोपी महेंद्र अपनी पत्नी राखी को लेकर अपनी बहन लीलम के घर मनेथा गया था जहां बहनोई और बहन से साथ मिलकर राखी की हत्या कर उदयपुरा थाना लिधौरा के अमृतसरोवर तालाब में फेंक दिया था महेंद्र के द्वारा घटना की सूचना लिधौरा पुलिस को देकर बताया था की नहाने के दौरान राखी की मौत तालाब में डूबने से हो गई है
 लेकिन जब राखी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस अधिक्षक टीकमगढ़ को एक आवेदन सौप कर जांच की मांग की गई थी जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के द्वारा जांच की गई तो जांच में पाया गया की राखी की मौत सामान्य नहीं हुई है बल्कि हत्या हुई है पीएम रिपोर्ट के अनुसार राखी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे जांच के अनुसार आरोपियों पर धारा 304बी, 49 ए,दहेज प्रतिषेध धारा 3,4,धारा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और बहनोई आरोपी सरमन कुशवाहा निवासी मनेथा,बहन लीलम कुशवाहा निवासी मनेथा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उक्त कार्यवाही से सहमत होकर मृतिका राखी कुशवाहा के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी और एसडीओपी अभिषेक गौतम का आभार व्यक्त किया है

Back to top button