पुलिस काे लगाई फटकार, इलाहाबाद में दाराेगा की नृशंस हत्या पर हाईकोर्ट सख्त

इलाहाबाद
इलाहाबाद में रिटायर्ड दाराेगा की नृशंस हत्या पर हाईकाेर्ट ने यूपी पुलिस काे कड़ी फटकार लगाई है। हाईकाेर्ट ने जवाब-तलब करते हुए पूछा कि सीसीटीवी में हमलावराें की तस्वीर दिखने के बाद भी अभी तक उनकी गिरफ्तारी क्याें नहीं हाे पायी है। जनहित याचिका की सुनवाई कर रहे अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने पुलिस से मामले की जानकारी 5 सितम्बर को देने काे कहा है।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में परिजनों ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने एक आरोपी युसुफ को किया गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि ३ अन्य मुख्य आरोपी फरार हैं। 
 

गाैरतलब है कि रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद का पड़ाेसी व दबंग हिस्ट्रीशीटर जुनैद से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह जब दारोगा किसी काम से घर से बाहर निकले तभी घात लगाए बैठे दबंग हिस्ट्रीशीटर ने उनपर हमला कर दिया। दारोगा लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटों ने दारोगा पर लाठी-डंडों से बौछार कर दी। घायल अवस्था में दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button