IPL 2019 में कोहली के साथ RCB में बड़ी जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे नेहरा

बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू (आरसीबी) के मौजूदा गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा को फिर से कोच बनाया गया है जहां वह गैरी कर्स्टन के साथ कोचिंग नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे। नेहरा पिछले सत्र में आरसीबी से जुड़े थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले सत्र में मुझे आरसीबी कोचिंग टीम से जुडऩे का सौभाग्य मिला। मैं टीम प्रबंधन का शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने कोचिंग नेतृत्व पद के लिए मेरे नाम पर विचार किया। मैं उनके साथ सफल सत्र का इंतजार कर रहा हूं।’’ नेहरा ने खेल के सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें भारतीय टीम ने दो क्रिकेट विश्व कप, दो एशिया कप और तीन आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन किया।

नेहरा इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स, पुणे वारियर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल चूके हैं। आरसीबी के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा कि नेहरा और कर्स्टन कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम आशीष नेहरा के आरसीबी कोचिंग नेतृत्व टीम का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं। नेहरा और कर्स्टन कोहली के साथ मिलकर टीम के बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button