विजय हजारे ट्रॉफी: ऋषभ पंत दिल्ली वनडे टीम में, गंभीर होंगे कप्तान

नई दिल्ली            
इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत 19 सितंबर से शुरू हो रही आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए पहले तीन मैच खेलेंगे. अनुभवी ईशांत शर्मा को इंग्लैंड सीरीज के बाद आराम दिया गया है, जिसमें उन्हें पांचवें टेस्ट के चौथे दिन टखने में चोट लग गई थी. पंद्रह सदस्यीय टीम की अगुवाई गौतम गंभीर करेंगे और टीम के उप-कप्तान ध्रुव शोरे होंगे. गंभीर को एक साल के अंतराल बाद कप्तानी सौंपी गई है. पंत ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की थी. पंत के चार अक्टूबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद है. टीम में नया चेहरा ऑल राउंडर प्रांशु विजयरान होंगे.

टीम इस प्रकार है:
गौतम गंभीर (कप्तान), ध्रुव शोरे (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), उन्मुक्त चंद, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, मनन शर्मा, पवन नेगी, हितेन दलाल, ललित यादव, नवदीप सैनी, गौरव कुमार, कुलवंत खेजरोलिया, सिमरजीत सिंह, प्रांशु विजयरान.

दिल्ली का कार्यक्रम (मैच कोटला और पालम मैदान पर होंगे)
20 सितंबर को सौराष्ट्र से
21 सितंबर को हैदराबाद से
24 सितंबर को उत्तर प्रदेश से
26 सितंबर को ओड़िशा से
28 सितंबर को केरल से
2 अक्टूबर को आंध्र से
4 अक्टूबर को मध्यप्रदेश से
8 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button