गोवा में राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक, पर्रिकर सरकार से बहुमत साबित करने की मांग

पणजी 
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के एम्स में भर्ती होने के बाद राज्य की सियासत अचानक गरमा गई है। मंगलवार शाम को कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात कर मांग की कि पर्रिकर सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना चाहिए। दरअसल, गोवा के कांग्रेसी विधायक मौजूदा सरकार को बर्खास्त करने और वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए दावेदारी पेश करने की मांग कर रहे हैं।  

राज्यपाल ने कांग्रेस के विधायकों को आश्वस्त किया है कि वह 3-4 दिनों में इस पर आगे फैसला लेंगी। विपक्ष के नेता चंद्रकांत ने कहा कि हम पहले से ही सबसे बड़ी पार्टी हैं और हम सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे। आपको बता दें कि यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब 62 साल के पर्रिकर अग्नाशय रोग के चलते दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। 

15 कांग्रेसी विधायक राजभवन पहुंचे 
40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं और इनमें से 15 विधायकों ने राज्यपाल से मंगलवार शाम को मुलाकात की। इससे पहले सभी ने सोमवार को ही राज्यपाल को उनकी अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने आग्रह किया था कि वह विधानसभा भंग नहीं करें, बल्कि वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी को आमंत्रित करें। 

अमित शाह ने किया फोन 
उधर, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फोन कर उनसे गोवा में राजनीतिक हालात एवं स्थिरता सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की। GFP, बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और राज्य में उसके तीन विधायक हैं। सरदेसाई ने बताया, ‘राजनीतिक हालात का जायजा लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के यहां पहुंचने से पहले अमित शाह ने मुझे फोन किया। ’ 

कांग्रेस का दावा 
गोवा कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को चुनौती दी है कि वह असेंबली का सत्र बुलाए और विश्वास मत हासिल करे। मुख्य विपक्षी पार्टी का दावा है कि जिस पल मनोहर पर्रिकर की जगह नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी, बीजेपी के कई विधायक इस्तीफा दे देंगे। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही क्योंकि बीजेपी पर्रिकर (62) की जगह किसी नए नाम पर सहमति नहीं बना पा रही है। 

एक बयान में उन्होंने कहा, 'हम बीजेपी को चुनौती देते हैं कि वह अपने 14 विधायकों की परेड कराए। जिस पल नए CM के नाम का ऐलान होगा, यह तय है कि कई बीजेपी के विधायक इस्तीफा दे देंगे। इस प्रकार से कोई स्थायी समाधान नहीं निकलेगा।' ऐसे में उन्होंने बीजेपी सरकार से फ्लोर टेस्ट करने को कहा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पूरे पार्टी की ही सेहत खराब हो चुकी है और गठबंधन सरकार अब अल्पमत में है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ज्यादा समय ले रही है, जिससे वह बहुमत खड़ा कर सके। 

नंबर गेम में क्या हो सकता है खेल 
गोवा विधानसभा में कांग्रेस 16 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। उधर, बीजेपी के 14 विधायक हैं, और उसे गोवा फारवर्ड पार्टी के तीन और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन विधायकों और एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, यह नंबर गेम बीजेपी के तीन विधायकों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण बिगड़ रहा है। पर्रिकर गंभीर रूप से पीड़ित हैं, शहरी विकास मंत्री फ्रांसिस डिसूजा वर्तमान में न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे हैं, जबकि बिजली मंत्री पांडुरंग मडकइकर कुछ महीनों से ब्रेनस्ट्रोक से पीड़ित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button