आबादी का सर्टीफिकेट लाओ और नगर पंचायत का दर्जा पाओ : रमन सिंह

बैकुण्ठपुर
 छत्तीसगढ़ सरकार की अटल विकास यात्रा आज कोरिया जिले के भरतपुर पहुंची। इस यात्रा के साथ यहां पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने यहां की जनता को कई सौगातें भी दीं। यहां के लोगों ने जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की थी।

इस मांग को पूरा करते हुए डॉ रमन ने कहा कि आबादी के आधार पर किसी निकाय को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाता है। जिन क्षेत्रों के लोगों को लगता है कि उनके कस्बे की आबादी 10 हजार से अधिक है वे आबादी का सर्टीफिकेट लाएं, उनके क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के एक छोर से दूसरे छोर तक बुनियादी सुविधाओं के विकास और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। डॉ रमन ने यहां हितग्राहियों को विभिन्न् सामानों का वितरण किया इसके साथ ही सांस्कृतिक मंच के निर्मांण और क्षेत्र में विकास के कई कार्यों की स्वीकृति दी। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button