फिल्म में अपने किरदार जैसी महिला से मिल चुकी हूं: नीना गुप्ता

बॉलिवुड और छोटे पर्दे की नामी ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता जब यह कहती हैं कि एक्टिंग करना कभी उनके प्लान में नहीं था तो एकबारगी विश्वास करना मुश्किल होता है। दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुईं नीना बचपन से ही महत्वाकांक्षी थीं। नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित अदाकार नीना गुप्ता अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। उनका प्लान पूरी तरह से तब चेंज हुआ जब फिलॉसफी में मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी में वह थिअटर से जुड़ी। नीना जल्द ही फिल्म 'बधाई' हो में प्रियंवदा के किरदार में दिखाई देंगी। दिल्ली में नीना एक ऐसी महिला से मिल चुकी हैं जो बिल्कुल प्रियंवदा की तरह है। इस फिल्म में प्रियंवदा एक अधेड़ उम्र की महिला हैं, जो प्रेग्नेंट हो जाती है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

रियल लाइफ में प्रियंवदा से अलग हूं
फिल्म 'बधाई हो' में नीना प्रियंवदा के जिस कैरक्टर को प्ले कर रही हैं वह दिल्ली के आसपास का है। किरदार के बारे में नीना कहती हैं कि प्रियंवदा अपने ड्रेसिंग सेंस की परवाह नहीं करती है। वह सर्दियों में सिर को शॉल से ढककर रखती है और कभी जिंदगी में ब्यूटी पार्लर नहीं गई है। मैं रियल लाइफ में प्रियंवदा से कहीं से भी नहीं मैच करती हूं। इसके बावजूद किरदार की तह तक जाने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। वह बताती हैं कि मैं देव नगर और करोलबाग में रही हूं और वहां पर अपने आसपास ऐसी ढेर सारी महिलाओं को देखा है। इसलिए मेरे लिए प्रियंवदा का किरदार किसी एलियन कैरक्टर की तरह नहीं था। मेरे आसपास ऐसी ढेर सारी महिलाएं हैं। मैंने जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि मुझे कॉटेंट दमदार लगा। कॉटेंट ही फिल्म का हीरो है क्योंकि यह बिल्कुल नया और खूबसूरत है। गजराज राव फिल्म में एक ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) की भूमिका में हैं, जिनकी शादी प्रियंवदा से हुई है। नीना कहती हैं कि फिल्म का फोकस केवल प्रियंवदा की अप्रत्याशित प्रेग्नेंसी पर ही नहीं है बल्कि फैमिली और रिलेशनशिप पर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button