सुप्रीम कोर्ट ने पाक PM इमरान को दिया करारा झटका

 पाक पी.एम इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने करारा झटका देते हुए उनकी बानी गला कोठी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिए है। चीफ जस्टिस साकिब निसार ने कहा कि इमरान की इस निजी कोठी को लेकर अतिक्रमण की शिकायतें मिली हैं।
 इमरान के वकील बाबर अवान ने कहा कि उनके मुवक्किल मामले में कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी को सहयोग करेंगे।गौरतलब है कि बानी गला इलाके में अतिक्रमण पर एक रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी। इमरान ने बानी गला में अतिक्रमण के मामले में खुद सुप्रीम कोर्ट में आवेदन भी दिया था।उधर, इमरान सरकार ने भ्रष्टाचार मामले में पहली कार्रवाई विपक्ष के नेता पर की।
 कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) इस मामले में कार्रवाई करे। सख्ती करने का रास्ता भी खुलेगा। इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार को इमरान से कहा था कि वह प्रॉपर्टी को नियमबद्ध करने के लिए जुर्माना भरें। कोर्ट ने कहा कि पीएम इमरान को प्रॉपर्टी को नियमबद्ध करने का सबसे पहले कदम उठाना चाहिए। इससे अन्य लोगों के लिए भी मिसाल पेश होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button