रेत माफियाओं का आतंक, महिला नायब तहसीलदार को दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर/भितरवार
मध्यप्रदेश में रेत माफियाओं का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन माफियाओं द्वारा सरकारी अधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसा ही एक और मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां रेत के अवैध उत्खनन को रोकने पहुंची महिला नायब तहसीलदार को रेत माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद नायाब तहसील की सुरक्षा बढ़ा दी गई है वही इस मामले में करहिया थाने में केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, भितरवार की नायब तहसीलदार ज्योति जाटव गत दिवस ग्राम रिठोंदन के पास से जा रही थी, तभी उन्हें कुछ लाेग रेत का अवैध उत्खनन करते हुए दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने तत्काल उत्खनन काे राेकने के लिए कहा। लेकिन चाराें लाेगाें ने उत्खनन राेकने से मना दिया और  शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए नायब तहसीलदार को वहां से नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद नायब तहसीलदार ज्योति जाटव ने करहिया थाने में आवेदन देकर मामले की शिकायत पर। पुलिस ने शनिवार को आरोपी अशोक सिंह, अर्जुन रावत, मनोज सिंह पुत्र जगदीश रावत व एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्जकर लिया है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button