दिल्ली में डेंगू के 650 मरीज, डाक्टरों ने एहतियात बरतने की दी सलाह

नई दिल्ली
दिल्ली में डेंगू के मामलों में पिछले हफ्तों में काफी इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब तक कम से कम 650 लोगों में इस रोग की पहचान हुई है। नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर के पहले हफ्ते में डेंगू के करीब 170 मामले सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 6 अक्तूबर तक मलेरिया के 347 और चिकुनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं।

डेंगू के 650 मामलों में से 169 मामले अक्तूबर के पहले हफ्ते में सामने आए जबकि सितंबर में 374, अगस्त में 58, जुलाई में 19, जून में आठ मामले सामने आए थे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अनुसार, सितंबर में मलेरिया के 138 मामले सामने आए जबकि 6 अक्तूबर तक 39 मामलों की खबर है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ही डेंगू, मलेरिया आदि रोगों का ब्यौरा एकत्र करता है। एक वरिष्ठ डाक्टर ने लोगों को विभिन्न प्रकार की एहतियात बरतने का सुझाव दिया है। उनके सुझावों में पूरी बांह की कमीज पहनना और अपने घरों में मच्छरों के लार्वा को पनपने का मौका नहीं देना आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button