निर्देशक विनता के बाद संध्या मृदुल ने ‘संस्कारी’ बाबूजी आलोक पर लगाए घिनौने आरोप

मुंबई
बॉलीवुड में इन दिनों MeToo का असर साफ देखने को मिल रहा है। अब हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। बीते दिन ही संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ पर प्रोड्यूसर विनता नंदा ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए। अब हाल ही में एक्ट्रेस संध्या मृदुल में आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगाए। संध्या ने ट्वीट करते हुए बताया कि किस तरह आलोक ने उन्हें परेशान किया था।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मैं जी के लिए एक टेली फिल्म शूट कर रही थी, जिसमें मैं लीड एक्ट्रेस थी। रीमा लागू और आलोक नाथ इसमें मेरे ऑनस्क्रीन माता-पिता के किरदार में नजर आ रहे थे। इस दौरान मैं बेहद खुश थी, क्योंकि मैं बाबूजी के साथ काम करने जा रही थी। शूट के दौरान आलोक नाथ खुलकर मेरे काम की तारीफ करते थे।

मैं सातवें आसमान पर थी। वो मुझे भगवान की बेटी कहकर बुलाया करते थे, लेकिन एक दिन शूटिंग थोड़ी जल्दी खत्म हो गई। इसके बाद सभी लोग डिनर करने गए। इस दौरान आलोक ने शराब पी ली और वो बार-बार मेरे पास बैठने की जिद करने लगे। इतना ही नहीं, वह बार-बार कह रहे थे कि मैं उनकी हूं। इसके अलावा भी उन्होंने न जाने क्या-क्या कहा। जिस वक्त ये सब चल रहा था, मेरे एक को-एक्टर ने सिचुएशन को समझा और किसी तरह वहां से बाहर निकाल लिया।

हम बिना डिनर किए ही वहां से निकल गए। इसके बाद वो एक दिन मेरे कमरे में आए और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। मैंने किसी तरह उन्हें अपने रूम से बाहर निकाला, लेकिन वो हर रात मुझे फोन करते। मैं इतनी बुरी तरह डर गई थी कि मैंने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को परमानेंट अपने कमरे में शिफ्ट करवा लिया। वो डर भरी रातें मैं कभी नहीं भूल सकती।''

संध्या कहती हैं कि आलोक ने एक दिन उनसे माफी मांगी और कहा कि वो शराबी हैं, जिसकी वजह से उनका परिवार बिखर गया है, लेकिन वो अपने आपको सुधारने की कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में लोगों से कहना शुरू कर दिया कि मैं बहुत अकड़ूं हूं, जिसकी वजह से मुझे काम मिलने में दिक्कत होने लगी। उन्होंने कहा जिस वक्त ये सब हुआ, उस वक्त न सोशल मीडिया था और न ही ऐसे मामलों को लेकर कोई सुनवाई ही होती थी। बता दें कि अपने आरोपों के बाद संध्या ने कहा कि वो विनता के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button