Flipkart Big Billion Days:आईफोन्स, गूगल पिक्सल समेत कई फोन्स पर छूट

नई दिल्ली
फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन डे सेल में ग्राहकों को ढेरों ऑफर्स दे रहा है। 5 दिन तक चलने वाली इस सेल में कंपनी फैशन, टीवी, मोबाइल, अप्लायंसेस के अलावा कई कैटगरी के प्रॉड्क्ट्स पर आकर्षक छूट और ऑफर दे रही है। नॉर्मल सेल के अलावा फ्लिपकार्ट रोज शाम 8 बजे 'क्रेजी डील्स', हर 8 घंटे पर होने वाली 'महा प्राइस ड्रॉप' सेल (आधी रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे) और हर घंटे होने वाली फ्लैश सेल भी आयोजित कर रही है। अगर आपका इस सेल में स्मार्टफोन लेने का प्लान है तो हम आपको बता रहे हैं फ्लिपकार्ट की तरफ से टॉप डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराए जा रहे कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में।

आइफोन XS और आईफोन XS मैक्स: 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध
दोनों ऐपल आईफोन्स पर फ्लिपकार्ट 5,000 रुपये की छूट दे रहा है। डिस्काउंट की वैल्यू इन फोन के स्टोरेज वैरियंट पर निर्भर है। 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ऐपल 'आइफोन XS' 64 जीबी आपको 94,000 रुपये का, वहीं 256 जीबी वाला 1,09,900 रुपये का मिलेगा। जबकि 512 जीबी वाला आइफोन XS आप 1,29,000 रुपये में ले सकते हैं। बात अगर 'आइफोन XS मैक्स' की करें इसका 256 जीबी इंरनल स्टोरेज वाला हैंडसेट 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,14,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि इस फोन का बेस वैरियंट 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,04,900 रुपये में मिल रहा है।

आसुस जेनफोन 5 जेड : 5,000 रुपये डिस्काउंट
जेनफोन 5 जेड, आसुस का फ्लैगशिप फोन है। यह फोन तीन वैरियंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी (29,999 रुपये), 6 जीबी रैम + 128 जीबी (32,999 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी (36,999 रुपये) में लॉन्च किया गया था। बिग बिलियल डे सेल में फ्लिपकार्ट इन तीनों स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है।

गूगल पिक्सल 2 XL : 5,499 रुपये डिस्काउंट
हाल ही में गूगल पिक्सल 2 एक्स एल की कीमत में 27,000 रुपये की कटौती की गई थी। प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 45,499 रुपये हो गई। अब इस हैंडसेट के बेस वैरियंट पर फ्लिपकार्ट सेल के दैरान 5,499 रुपये की और छूट दी जा रही है।

ऑनर 9N : 4000 रुपये डिस्काउंट
ऑनर 9एन के तीन में से दो मॉडल पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है। 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इसके मॉडल की कीमत लॉन्च के वक्त 13,999 थी, जिसे अब डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल लॉन्च के वक्त 15,999 रुपये का था और अब इसे आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑनर 9 एन का तीसरा वैरियंट ( 4 जीबी रैम + 128 जीबी ) आपको 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button