बेस्ट में बेस्ट बनना चाहते हैं पृथ्वी साव

नई दिल्ली
वेस्ट इंडीज के खिलाफ ड्रीम डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी साव इतने से संतुष्ट नहीं होना चाहते। वह इस खेल में बेस्ट में बेस्ट खिलाड़ी बनने चाहते हैं। 2 टेस्ट की सीरीज में 237 रन ठोकने वाले पृथ्वी को सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस खिलाड़ी की तुलना अभी से ही लेजंड सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग और ब्रायन लारा सरीखे खिलाड़ियों से हो रही है। सीरीज की समाप्ति के बाद पृथ्वी ने ट्वीट कर बता दिया है कि यह सिर्फ शुरुआत भर है और उन्हें इंटरनैशनल क्रिकेट में लंबा सफर तय करना है।

पृथ्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सिर्फ यहां तक पहुंचना ही पर्याप्त नहीं होता… मैं हमेशा बेस्ट में बेस्ट बनने के लिए संघर्ष करता हूं।' साव ने इस ट्वीट के साथ हैश टैग के साथ मैन ऑफ द सीरीज, 100 और चैंपियन भी लिखा।

सीरीज के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने भी इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह (पृथ्वी) क्रिकेट खेलने के लिए ही पैदा हुए हैं। इस खेल में 8 साल की उम्र से ही उनकी तारीफ होनी शुरू हो गई थी और यहां पदार्पण कर उन्होंने बता दिया है कि उनमें क्या खास है। इस खिलाड़ी में सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग और ब्रायन लारा की झलक दिखती है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button