Whatsapp DP में लगाई सीएम शिवराज की फोटो, अफसर पर कार्रवाई

भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जहां राजनीतिक दलों में हलचल है, वहीं कई अफसर भी राजनीति में अपनी नजर बनाये हुए हैं| शाश्कीय कार्य में रहते हुए राजनीति में सक्रियता रखने की इच्छा रखने वाले ऐसे अधिकारी कर्मचारी चुनाव आयोग की रडार पर आ गए हैं|  प्रदेश के सिवनी जिले में आचार संहिता उल्लंघन का अनौखा मामला सामने आया है। यहां उर्दू के वरिष्ठ अध्यापक को अपने व्हाट्सअप डीपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वाली फोटो लगाने पर आचार संहिता उल्लंघन का दोषी माना है। उनसे सहायक परियोजना समन्वयक का प्रभार छीन लिया गया है। इस संबंध में आदेश जिला स्तर पर आदेश भी जारी किए गए हैं।

जारी आदेश में लिखा है कि प्रदेश में 6 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद वरिष्ठ अध्यापक शकील अहमद अंसारी ने व्हाट्सअपर डीपी में प्रदेश के विशेष राजनीतिक दल के मुखिया के साथ अपना चित्र लगाया है, जो आचार संहिला का खुला उल्लंघन है। ऐसे में अंसारी को सहायक परियोजना समन्वयक अस्थाई प्रभार से तत्काल कार्यमुक्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button