शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 390 अंक मजबूत और निफ्टी 10278 पर खुला

ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 390.39 अंक यानी 1.15 फीसदी बढ़कर 34,237.62 पर और निफ्टी 131.35 अंक यानी 1.29 फीसदी बढ़कर 10,278.15 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीददारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 326 अंक बढ़कर 25298 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 1.03 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। डाओ जोंस 126 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,191.5 के स्तर पर, नैस्डैक 31 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी गिरकर 7,437.5 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 15.2 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,740.7 के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 28 अंकों की बढ़त के साथ 22,039 के स्तर पर, हैंग सेंग 72 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 25,418 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 10,232 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
एचपीसीएल, आईओसी, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, रिलायंस

टॉप लूजर्स
टेक महिंद्रा, विप्रो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button