…तो मार्क जकरबर्ग के Facebook की हो जाएगी मौत!

नई दिल्ली
दुनिया के सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर खतरा मंडरा रहा है। कभी राजनीतिक पार्टियों के डेटा से छेड़छाड़, तो कभी 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट की हैकिंग की खबरों से कंपनी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब फेसबुक बंद होने की कगार पर आ जाएगा।

ऐसा हम नहीं कर रहे, बल्कि डेविड कर्कपैट्रिक नाम के राइटर ने 2010 में फेसबुक पर लिखी अपनी किताब ने इस बात का जिक्र किया है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कंपनी इसी तरह सिक्यॉरिटी इशू का सामना करती रही, तो जल्द ही ऐडवर्टाइजर इस साइट पर अपने विज्ञापन देना बंद कर सकते हैं।

2012 में जब फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीदा था, तो इसे एक बड़ा जुआ माना जा रहा था। लेकिन 6 साल बाद मेसेंजर और वॉट्सऐप के साथ-साथ अब इंस्टाग्राम को भी आने वाले समय में फेसबुक के सेफ्टी नेटवर्क के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button