करवा चौथ के मौके पर हाथों पर सजाएं मेहंदी

करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। ऐसे में हाथों पर मेहंदी सजाना भी सबसे अहम माना जाता है। मेहंदी सिर्फ शादियों के मौके पर ही नहीं बल्कि त्योहारों के मौके पर भी लगवायी जाती है। वैसे तो बहुत सी महिलाएं पैरों पर भी मेहंदी लगवाती हैं लेकिन हाथों पर मेहंदी लगवाने का चलन सबसे ज्यादा फेमस है। कहते हैं कि हाथों पर मेहंदी का रंग जितना गहरा चढ़ता है, लड़की को उसका पति उतना ही ज्यादा प्यार करता है। ऐसे में इस बार करवा चौथ के मौके पर अगर आप भी मेहंदी लगवाने की प्लानिंग कर रही हैं तो हम आपको बता रहे हैं उन सिंपल लेकिन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स के बारे में जिसके जरिए आप मोह लेंगी अपने पिया का दिल…

वाइट मेहंदी
अगर आप भी एक ही जैसी मेहंदी लगाकर-लगाकर बोर हो चुकी हैं और कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस बार आप वाइट मेहंदी लगवा सकती हैं। नैचरल हिना यानी प्राकृतिक मेहंदी जहां हाथों पर रंग छोड़ देती है वहीं, सफेद मेहंदी को आप आसानी से धो सकती हैं। सफेद मेहंदी हाथों पर 3 से 10 दिन तक रहती है। इसे बनाने में ग्लिटर और गिलडिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।

शेडेड मेहंदी
मेहंदी आर्ट की बात करें तो इसमें शेडिंग टेक्नीक इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है और आम मेहंदी से अलग लुक भी देता है। लड़कियों और महिलाओं के बीच यह डबल शेड टोन भी काफी पॉप्युलर है। शेडिंग टेक्नीक के लिए डार्क और लाइट कलर की मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है।

नेट मेहंदी
मेहंदी डिजाइन्स की बात करें तो इन दिनों नेट डिजाइन वाली मेहंदी काफी ट्रेंड कर रही है। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लगता है इसलिए यह डिजाइन बनवाने के लिए आपको धैर्य के साथ बैठना होगा। लेकिन बनने के बाद यह हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है। आप चाहें तो पूरे हाथ पर नेट डिजाइन बनवाने की बजाए थोड़ा सा पार्ट भी बनवा सकती हैं।

फ्लोरल मेहंदी
मेहंदी डिजाइन्स की बात करें तो यह सबसे फेमस डिजाइन है जिसमें छोटे-छोटे फूलों से लेकर बड़े-बड़े फूलों के पैटर्न को मेहंदी के जरिए हाथों पर उकेरा जाता है। शादी-ब्याह जैसे ट्रडिशनल मौकों से लेकर तीज-त्योहार तक फ्लोरल मेहंदी डिजाइन हमेशा ही महिलाओं और लड़कियों की पहली पसंद होता है।

ग्लिटर मेहंदी
अगर आप अपनी मेहंदी में थोड़ी वरायटी लाना चाहती हैं तो इसके लिए आप ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की मेहंदी आमतौर पर शादियों के मौके पर लगायी जाती है ताकि मेहंदी के साथ-साथ हाथों पर भी चमक आ जाए। स्पार्कल और ग्लिटर की मदद से मेहंदी में एक्स्ट्रा चार्म आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button