500 करोड़ दान के बाद रोज 75000 मजदूरों को खाना खिलाएगी Paytm

मुंबई
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पेटीएम बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। पहले पेटीएम ने कोरोना के लिए दवा विकसित करने वाले रिसर्चर्स को पांच करोड़ देने का ऐलान किया। जब पीएम मोदी ने देशवासियों से पीएम केयर्स में दान की अपील की तो कंपनी 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य किया अब कंपनी रोजाना 75 हजार मजदूरों को खाना खिलाएगा।

75 हजार मजदूरों को रोजाना खाना खिलाएगी कंपनी
पेटीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराने के लिये केवीएन फाउंडेशन से हाथ मिलाने की घोषणा की। कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके तहत वह मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में रोजाना 75 हजार मजदूरों को भोजन कराएगी।

केवीएन फाउंडेशन से हाथ मिलाया
पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पांडेय ने कहा, 'इस लॉकडाउन (बंद) के कारण दिहाड़ी मजदूरों की कमाई प्रभावित हुई है। हम उनकी मदद करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य भूखे न रहें। केवीएन फाउंडेशन के साथ भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।'

फाउंडेशन का लक्ष्य 30 लाख लोगों को खाना खिलाना
केवीएन फाउंडेशन ने 27 मार्च करे बेंगलुरू में 'फीड माय सिटी' मुहिम की शुरुआत की है। इसके तहत शुरुआत में 500 ऐसे लोगों को भोजन कराया जा रहा है, जिनकी इनकम लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है। फाउंडेशन का लक्ष्य अगले कुछ सप्ताह में 30 लाख लोगों को भोजन कराने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button