अनलॉक के बाद नौकरी के लिए भर्ती तेज

मुंबई

पिछले कुछ वक्त से कोरोना वायरस की वजह से बहुत सारी नौकरियां खतरे में पड़ चुकी हैं। लोगों की सैलरी कट रही है, बहुत से लोगों की तो नौकरी भी जा चुकी है। अब अनलॉक 1.0 (Unlock 1.0) के दौरान जून महीने में एक बार फिर से नौकरियों के लिए भर्तियों में तेजी दिख रही है। हालांकि, अभी भी भर्तियों में वो तेजी (Hiring for jobs) नहीं दिख रही, जो कोरोना महामारी के आने से पहले थी, लेकिन फिर भी ये एक अच्छा संकेत है, क्योंकि कोरोना महामारी के दौर में इसमें करीब 70 फीसदी की गिरावट देखी गई थी, जो पहले कभी नहीं हुआ।

वाइट कॉलर जॉब्स में तेजी
इस समय जिन नौकरियों में तेजी आई है, वह हैं वाइट कॉलर जॉब्स (Hiring for white collar jobs)। बता दें कि वाइट कॉलर जॉब्स वह नौकरियां होती हैं, जिनमें अधिक स्किल्ड लोग काम करते हैं और उनकी सैलरी भी काफी अधिक होती है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इसमें दिमाग का खेल अधिक होता है, बजाय फिजिकल मेहनत के। जून महीने में अनलॉक 1.0 के दौरान इन नौकरियों में तेजी देखने को मिली है। हालांकि, टैलेंट को लेकर डिमांड की तुलना अगर कोरोना महामारी के पहले के दौर से करें तो ये करीब 30-60 फीसदी कम है।

किन सेक्टर में निकल रहीं नौकरियां
ये नौकरियां आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों, फार्मास्युटिकल्स कंपनियों, बायो टेक्नोलॉजी, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, आईटी के सेवाएं, मेडिकल और हेल्थकेयर सेवाएं, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, इंश्योरेंस जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक नौकरियां निकल रही हैं। इनमें 0-2 साल के अनुभव वाले लोगों या फ्रेशर को लिया जा रहा है।

इन कंपनियों में जोरदार भर्ती
जिन कंपनियों में फ्रेशर की खूब भर्ती हो रही है उनमें एक्सेंचर, अमेजन, विप्रो, मुथूट फाइनेंस, अर्न्स्ट एंड यंग ग्लोबल बिजनेस सर्विसेस, टेक महिंद्रा, एम्फेसिस, पेटीएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डब्ल्यूएनएस ग्लोबल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज कैपिटल, सिम्प्लीलर्न, टेस्को, एनटीटी, माइक्रोलैंड, डेल और आईबीएम जैसी कंपनियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button