Vivo Y51s स्मार्टफोन चीन में हो गया लॉन्च

 

Vivo Y51s स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। फोन में 4500mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे जैसी खूबियां हैं। स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक Vivo70s जैसे हैं, लेकिन कैमरे में थोड़ा फर्क है। वीवो वाई15एस की बिक्री 29 जुलाई से चीन में शुरू होगी।

Vivo Y51s: कीमत और उपलब्धतावीवो वाई15एस को 1,798 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन सीक्रेट रियल ब्लैक, स्नो फीदर वाइट और ब्लू कलर में आता है। जैसा कि हमने बताया, हैंडसेट कि बिक्री चीन में 29 जुलाई से होगी। अभी वीवो की वेबसाइट पर स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

वीवो का यह फोन फनटच ओएस 10.5 पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड है। स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,34 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 91.5:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है। फोन में एक्सीनॉस 880 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी76 जीपीयू है। रैम 6 जीबी और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।

वीवो वाई51एस में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। आगे की तरफ फोन में 8 मेगापिक्सल होल-पंच कैमरा है। फोन में मौजूद कैमरा, नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, डायनमिक फोटो, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स जैसे मोड सपॉर्ट करता है।

स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट ड्यूल-इंजन फ्लैश चार्जिंग सपॉट करता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। ऑथेंटिकेशन के लिए किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.05×76.61×8.46 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button