कोरोना केस महाराष्ट्र में 4 लाख के पार, 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. प्रदेश की उद्धव सरकार ने 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 4 लाख के पार हो गए हैं. बीते 24 घंटे में यहां पर 9211 नए केस सामने आए हैं और 298 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 4,00,651 केस हैं और 14,463 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर 1,46,129 एक्टिव केस हैं. बुधवार को 7,478 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. अब तक 2,39,755 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 1,109 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के कुल 1,11,991 केस हो गए हैं और 6,247 लोगों की जान जा चुकी है.

31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है. हालांकि मिशन बिगिन अगेन के तहत छूट भी दी गई हैं. राज्य में 5 अगस्‍त से मॉल्स और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स खुल जाएंगे. लेकिन थिएटर और फूड कोर्ट बंद रहेंगे. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक मॉल्‍स खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं, अब टैक्सी और चार पहिया में ड्राइवर और 3 लोग बैठ सकते हैं. दो पहिया पर 2 लोगों को अनुमति दी गई . महाराष्ट्र में इससे पहले 29 जून से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था. लोगों के इकट्ठा होने पर, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और घर से काम को लेकर दिशा-निर्देश जारी रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button