Samsung Galaxy M31s देश के लीडिंग 64MP Intelli-Cam के साथ 20k* से कम में ऑफर करता है बेस्ट कैमरा

 
Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन में खास Single Take Feature दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल 6 अगस्त को Amazon.in पर प्राइम डे सेल में होगी। यह फोन Samsung.com पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है।
सोशल मीडिया ने हम सबको शौकिया फोटोग्राफर बना दिया है और हम हमेशा खास पलों को कैमरे में कैद करने की कोशिश में लगे रहते हैं। हाल में लॉन्च हुआ Samsung का फोन Samsung Galaxy M31s शौकिया फोटोग्राफरों के लिए बेहद मुफीद है। मिड-सेगमेंट की रेंज वाले इस फोन में हाई रेटिंग वाला 64MP Intelli-Cam दिया गया है। Samsung ने इस प्राइस रेंज में पहली बार किसी फोन में यह फीचर पेश किया है। Single Take feature के साथ यह 64MP Intelli-Cam अलग-अलग अंदाज में आपके खास पलों को कैमरे में कैद करता है। इसमें ऑरिजनल फोटो और वीडियो के अलावा, boomerangs, hyperlapse, AI Smart Crop Picture, AI Filter image, Single Capture आदि फॉर्मेट दिए गए हैं। Single Take feature सिर्फ एक क्लिक में 10 आउटपुट (अलग-अलग तरह की फोटो-वीडियो) तक उपलब्ध करा सकता है। और इस Monster Shot को लेकर लोगों की दीवानगी के पीछे यह एक मुख्य वजह है।
 
Samsung Galaxy M31s का सबसे बड़ा आकर्षण Single Take feature है। इस फीचर की मदद से आप अपने किसी खास पल को 10 अलग-अलग तरीके से कैमरे में कैद कर सकते हैं। यह अनोखा विकल्प न सिर्फ Samsung Galaxy M31S के 64MP Intelli-Cam में उपलब्ध है, बल्कि इसके फ्रंट कैमरे में भी 7 तरह से फोटो खींचने और वीडियो के लिए 3 तरह के विकल्प की सुविधा है। Single Take Feature की सारी खूबियां कुछ इस तरह हैं-

पिक्चर्स-
3 Best Moments तक
2 AI Smart Crops तक
2 Samsung Camera Filters तक

विडियोज-
Original Video
Boomerang
Hyperlapse

Quad Camera सेट-अप में क्या है खास
गेम-चेजिंग Single Take Feature के अलावा Samsung Galaxy M31s में शानदार कैमरा सेट अप- 64MP+12MP+5MP+5MP दिया गया है। Sony Sensor IMX682 के साथ Quad Camera सेट-अप किसी भी M-Series डिवाइस में पहली बार आया है और यह हमारी सभी फोटोज और विडियोज को हायर रेजॉलूशन में कहीं बेहतर क्लैरिटी के साथ कैप्चर करता है। रियर कैमरा सेट-अप में 64MP का मेन लेंस दिया गया है, जो कि F1.8 के aperture साइज और 0.8 um पिक्सल साइज के साथ आता है, जो कि परफेक्ट शॉट्स के लिए पर्याप्त लाइटिंग कैप्चर करता है, भले ही दिन हो या रात। 12MP अल्ट्रावाइड लेंस 123 o का बेहतर फील्ड ऑफ व्यू ऑफर करता है। जबकि 5MP Macro lens किसी चीज के 4cm करीब जितनी क्लीयर पिक्चर्स कैप्चर कर सकता है। लाइव फोकस के साथ 5MP डेप्थ कैमरा प्रोफेशनल क्वॉलिटी वाली पोर्टेट डिलीवर करने के लिए डिजाइन किया गया है और इस तरफ यह आपके सोशल मीडिया गेम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

32MP सेल्फी कैमरा कर देगा इंप्रेस
Samsung Galaxy M31s को एक ऐसे डिवाइस के रूप में डिजाइन किया गया है, जो कि हर पहलू से प्रत्येक सोशल मीडिया लवर को लुभाता है। हम सभी को सेल्फी लेना पसंद है और इसका 32 MP Front camera सभी तरह की सेल्फीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। लेकिन, इसकी slo-fies बेहद खास हैं, जिन्हें हम फ्रंट कैमरे से Slow-Motion विडियोज के साथ क्लिक कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे से लिए जाने वाले बेहद उम्दा 4K विडियोज, AR Emoji और AR Doodles जैसे क्रिएटिव फीचर्स किसी भी बोरियत भरे दिन को तुरंत दिलचस्प बनाने के लिए काफी हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button