सबसे सस्ता डबल-डोर फ्रिज लॉन्च किया शाओमी ने

चीन की टेक्नॉलजी कंपनी शाओमी स्मार्टफोन के अलावा होम अप्लायंसेज पर भी फोकस कर रही है। यही वजह है कि कंपनी ने एक डबल-डोर रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। MIJIA Double-door स्माल रेफ्रिजरेटर शाओमी का अब तक का सबसे सस्ता डबल-डोर फ्रिज है। चीन में इसकी कीमत 899 युआन (करीब 9,680 रुपये) है।

यह साइज में काफी छोटा फ्रिज है जो घर में बेहद कम जगह (0.25 वर्ग मीटर) घेरता है। इसका डायमेंशन 470x527x1137mm है और कंपार्टमेंट का साइज 118 लीटर है। ऊपर की तरफ फ्रीजर मिलता है, जो 33 लीटर का है। इसमें कई कंपार्टमेंट्स दिए गए हैं, जो अपने हिसाब से अजस्ट किए जा सकते हैं।

इस फ्रिज में हाई-एफिशिएंसी वाले कंप्रेशर लगाया गया है, जो आवाज भी बेहद कम करता है। इसके फ्रीजर कंपार्टमेंट में छिपे हुए घुमावदार इवेपोरेटर का इस्तेमाल किया गया है, जो काफी स्ट्रॉन्ग कूलिंग करता है। 118 लीटर वाले इस डबल डोर फ्रिज में छिपा हुआ बिल्ट-इन हेंडल और एक बिल्ट-इन मल्टीलेयर अजस्टेबल ब्रैकेट दिया गया है। फिलहाल इस फ्रिज की बिक्री चीन में की जा रहीहै। शाओमी का कहना है कि यह एक दिन में सिर्फ 0.49 kWh बिजली की खपत करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button