ओप्पो रेनो 3 प्रो हो गया सस्ता

 

ओप्पो का धांसू स्मार्टफोन Reno 3 Pro सस्ता हो गया है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत में 3 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। अब फोन के 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2 हजार रुपये घट कर 27,990 रुपये हो गई है। वहीं, फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को कंपनी ने 3 हजार रुपये सस्ता किया है। अब इसकी कीमत 29,990 रुपये हो गई है, जो पहले 32,990 रुपये हुआ करती थी।

आज से शुरू हुआ कंपनी का यह ऑफर 31 अगस्त तक लाइव रहेगा। इस दौरान कंपनी डिस्काउंट के अलावा भी कई अडिशनल बेनिफिट दे रही है। फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा या फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को बजाज फिनसर्व के साथ ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। ईएमआई की शुरुआत 1,333 रुपये से हो रही है।

फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 91.5 प्रतिशत के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 SoC प्रोसेसर लगा है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड कलर OS 7 पर काम करता है।

फटॉग्रउफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर, एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में दो कैमरे मौजूद हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 44 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,025mAh की बैटरी लगी है, जो 30 वॉट के VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नॉलजी के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button