अच्छे शुरुआती कारोबार से सेंसेक्स 250 अंक मजबूत ,निफ्टी में भी तेजी

मुंबई
बीते दो दिनों की सुस्ती के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक तक मजबूत होकर 38,500 अंक के पार चला गया तो वहीं निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई.

शुुरुआती कारोबार में रिलायंस के शेयर में करीब 2 फीसदी तक की तेजी रही. वहीं, सनफार्मा, एलएंडटी और एशियन पेंट के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. गिरावट वाले शेयरों में एचसीएल, पावरग्रिड, मारुति शामिल हैं.

टाटा स्टील को घाटा

घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 4,648.13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. मुख्य रूप से आमदनी घटने की वजह से कंपनी घाटे में आ गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 714.03 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 24,481.09 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36,198.21 करोड़ रुपये रही थी.

गेल को भी नुकसान

सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 80.1 प्रतिशत घटकर 255.51 करोड़ रुपये रह गया. इसका कारण प्राकृतिक गैस और पेट्रोरसायन के विपणन में हुआ नुकसान है. कंपनी ने बताया कि उसे साल भर पहले की इसी तिमाही में 1,287.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुला, लेकिन बाद में इसने अपना समूचा लाभ गंवा दिया और यह 59 अंक के नुकसान से 38,310.49 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक के नुकसान से 11,300 अंक पर आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button