Honda Activa 6G कीमत में बढ़ोतरी

नई दिल्ली
Honda ने एक बार फिर अपने सबसे पॉप्युलर स्कूटर Honda Activa 6G की कीमत में बढ़ोतरी की है। कीमत बढ़ने के बाद इस स्कूटर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 65,419 रुपये हो गई है। वहीं डीलक्स वेरियंट 66,919 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत बढ़ाई है। इससे पहले अप्रैल में कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में 552 रुपये का इजाफा किया था। होंडा ने जनवरी 2020 में होंडा ऐक्टिवा 6G लॉन्च किया था। कीमत के अलावा स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारत में होंडा का सबसे पॉप्युलर मॉडल
ऐक्टिवा स्कूटर भारत में कंपनी का सबसे पॉप्युलर मॉडल है। मौजूदा समय में इस स्कूटर का 6th जेनरेशन मॉडल सेल किया जा रहा है। होंडा का यह स्कूटर अपने शानदार लुक और धांसू फीचर्स की वजह से काफी पसंद किया जाता है। स्कूटर को कंपनी ने कुछ समय पहले BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था।

नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया गया है। इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ऐक्टिवा के इंजन में नया साइलेंट-स्टार्ट एसीजी स्टार्टर मोटर दिया गया है, जिससे स्टार्टर मोटर में किसी भी तरह गियर मेशिंग नॉइज नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा।

ऐक्टिवा के लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल में का वीलबेस ऐक्टिवा 5जी से ज्यादा और सीट भी लंबी है। नए स्कूटर में फ्लोर स्पेस भी ज्यादा है। ऐक्टिवा 6जी में 12 इंच का फ्रंट वील दिया गया है, जबकि ऐक्टिवा 5जी में 10 इंच का वील है। नए स्कूटर का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में 3-स्टेप अजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट सीट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन इग्निशन-की, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button