भारत में वापसी करने जा रही जिओनी

 

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी जिओनी भारत में वापसी करने जा रही है। जिओनी 25 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च करेगी, जिसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। फ्लिपकार्ट ने इससे जुड़ा एक पोस्टर भी लाइव किया है। पोस्टर से पता चलता है कि फोन में बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी मिलेगी।

कहा जा रहा है कि जिओनी का यह फोन की 6000 रुपये से कम कीमत का होगा। जिओनी मैक्स स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे की जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में फोन से जुड़ी और भी जानकारी सामने आ सकती है। बता दें कि कोरोना काल में ग्राहक बजट स्मार्टफोन्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि अधिकतर कंपनियां बजट-फ्रेंडली और एंट्री लेवल स्मार्टफोन ला रही हैं।

Gionee ने पिछले एक साल में कोई बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। कंपनी आखिरी फोन Gionee F205 Pro लेकर आई थी, जो पिछले साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। फोन की वर्तमान कीमत 4,499 रुपये है। इसमें 5.45-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720×1440 पिक्सल है। फोन में 2 जीबी की रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक MT6739WW प्रोसेसर मिलता है।

फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करने वाले इस फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और शैंपेन में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button