ओप्पो की ओर से बजट सेगमेंट में नया डिवाइस 25 अगस्त को होगा लॉन्च

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से हर सेगमेंट में दमदार डिवाइस लॉन्च किए गए हैं और कंपनी नया बजट फोन भारत लेकर आ रही है। Oppo A53 2020 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है और यह फोन 25 अगस्त को भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा। इस डिवाइस का ऑनलाइन लॉन्च 25 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शेड्यूल किया गया है, जिसे यूट्यूब पर देखा जा सकेगा।

कंपनी ने Oppo A53 फोन सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया था और इसका नया वेरियंट अब लाया गया है। नए Oppo A53 2020 में पंच-होल सेल्फी कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलता है और 5000mAh की धांसू बैटरी दी गई है। ऐसे में साफ है कि भारत में भी यह फोन बजट सेगमेंट में ही उतारा जाएगा।

इतनी होगी कीमत
बात अगर कीमत की करें तो इंडोनेशिया में लॉन्च Oppo A53 2020 को 2,499,000 IDR (स्थानीय मुद्रा) में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। भारतीय मुद्रा में इसकी वैल्यू करीब 12,700 रुपये है। डिवाइस 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसे दो कलर ऑप्शंस- इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैन्सी ब्लू में खरीदने का विकल्प बायर्स को मिल रहा है। भारत में इस फोन की कीमत लॉन्च के दौरान ही सामने आएगी।

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। भारत में यह डिवाइस कम से कम दो वेरियंट्स में उतारा जा सकता है। फोन का स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात कैमरा की करें तो रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 16 एमपी का मेन सेंसर और 2 एमपी के दो सेंसर मिलेंगे। सेल्फी के लिए फोन में 16 एमपी कैमरा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button