भोपाल से बंगलुरू तक सीधी उड़न 8 अगस्त से

भोपाल
 बजट एयरलाइंस इंडिगो ने 8 अगस्त से भोपाल से बंगलुरू तक डायरेक्ट उड़ान शुरू करने का एलान किया है। इस रूट पर 180 सीटों वाली एयर बस चलाई जाएगी।

देश भर में उड़ान संचालन पर रोक लगने के बाद इंडिगो ने 25 मार्च से राजधानी से सभी उड़ानें बंद कर दी थीं। रोक हटने के बाद कंपनी भोपाल से दिल्ली, मुंबई एवं हैदराबाद उड़ान का संचालन कर रही है। अब बंगलुरू रूट पर उड़ान शुरू की जा रही है। कंपनी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। यह उड़ान शुरू होने से हैदराबाद एवं चैन्नई जाने वालों को भी कनेक्टिंग उड़ान मिल सकेगी। यह उड़ान सोमवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को संचालित होगी।

प्रयागराज, कोलकात्ता अगले माह से

इंडिगो ने भोपाल से प्रयागराज एवं कोलकात्ता तक अब 1 सितंबर से उड़ान शुरू करने का एलान किया है। प्रयागराज तक छोटा एटीआर विमान चलाने का प्रस्ताव है, जबकि कोलकात्ता रूट पर एयर बस-320 चलाई जाएगी। भोपाल से लखनऊ उड़ान को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है। पहले यह उड़ान 27 अगस्त से शुरू होने वाली थी। फिलहाल बुकिंग नहीं हो रही है।

भोपाल-बंगलुरू उड़ान संख्या

6-ई 211/ 538 का शेड्यूल

बंगलुरू प्रस्थान सुबह 10.15 बजे

भोपाल आगमन दोपहर 12.25 बजे

भोपाल प्रस्थान दोपहर 01.00 बजे

बंगलुरू आगमन दोपहर 02.50 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button