बिहार में चुनावी काल में नौकरियों की बहार, इन कॉलेजों में शिक्षकों के 3021 खाली पोस्ट के लिए करें आवेदन

पटना 
बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 3021 शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। इसको लेकर विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को प्रस्ताव भेज दिया है, जिसके तहत विज्ञापन भी जारी किए गए हैं। जो प्रस्ताव भेजे गए हैं, उनमें इंजीनियरिंग कॉलेजों के 2033 तथा पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 988 पद हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और निदेशक संजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के 1404, सह प्राध्यापक के 429, प्राध्यापक के 168 तथा प्राचार्य के 32 पदों तथा पॉलिटेक्निक कॉलेजों के व्याख्याता के 796, एचओडी के 167 और प्राचार्य के 25 पदों का प्रस्ताव बीपीएससी को भेजा गया है। 

424 विद्यार्थियों का कैंपस चयन 
वर्ष 2019-20 में राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के 424 विद्यार्थियों का कैंपस चयन किया गया है। इनमें 263 का चयन पूल कैंपस में किया गया था। विभाग के सहायक निदेशक अतिकुर रहमान के नेतृत्व में पूल कैंपस का पटना में आयोजन किया गया था। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए वर्चुअल क्लास सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 20823 वीडियो अपलोड किये गए हैं। 31133 नोट्स भी अपलोड किए गए हैं। इसके साथ ही निरंतर ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। आईआईटी कानपुर के माध्यम से राज्य के इंजिनियिरिंग कॉलेजों के 6850 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दिलाई गई है।

Back to top button