दपूमरे के मंडल अध्यक्ष ने सरकारी कामकाज को राजभाषा हिंदी में करने कहा

रायपुर
राजभाषा के रूप में हिन्दी को बहुत ही सरल एवं सहज ढंग से प्रयोग में लाया जाना है। सरकारी कामकाज को हिन्दी में करना बहुत ही आसान एवं सरल है। ये बातें दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल में हिंदी सप्ताह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने कही। उन्होने सभी रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मियों से आव्हान किया कि सभी लोग सरकारी कामकाज को राजभाषा हिंदी में ही करें।

हिन्दी स्पताह के अवसर पर रेल मंडल द्वारा मंडल में कार्यररत कर्मचारियों के लिये हिन्दी विषय पर स्पधार्ओं का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में सरकारी कामकाज में ई-आॅफिस का प्रयोग अथवा वैश्विक महामारी-कारण एवं निदान विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरीश चंद्र कर लोको पायलट, मुख्य चालक दल नियंत्रक (लोको), रायपुर को प्रथम, रत्न वल्लभ सिंह, सहायक लोको पायलट (विद्युत), मुख्य चालकदल नियंत्रक, बी.एम.वाय. को द्वितीय एवं अभय एम. दंडवते, निजी सचिव, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। टिप्पण एवं आलेख प्रतियोगिता  में संजय कुमार, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, वाणिज्य विभाग, रायपुर को प्रथम, कौशल प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक, वाणिज्य विभाग, रायपुर को द्वितीय एवं जी. गोपाल कृष्णा, लोको पायलट, मुख्य चालकदल नियंत्रक, बी.एम.वाय. को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

शिक्षा का माध्यम मातृभाषा हो अथवा अन्य भाषा अथवा रेलों पर कोविड-19 का प्रभाव विषय पर वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ए.एस. अंसारी, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर,यांत्रिक विभाग, रायपुर को प्रथम,मीसम अली हैदरी संरक्षा सलाहकार, संरक्षा विभाग, रायपुर को द्वितीय एवं भोला चौधरी प्रयोगशाला सहायक -।, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर, डीजल लोको शेड, रायपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

रेलवे के तकनीकी विभागों में सरकारी कामकाज को हिंदी में कैसे करें विषय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए तथा सामाजिक दूरी ( सोशल डिस्टेंसिंग ) के नियमों का पालन करते हुए ये सभी कार्यक्रम गूगल मीट ऐप के माध्यम से आॅनलाइन संपन्न किए गए। इन सभी कार्यक्रमों में रेलकर्मियो एवं रेल अधिकारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक एवं अधिकारियों की हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुंशी प्रेमचंद्र समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें अभय एम. दंडवते, निजी सचिव, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर एवं शंभू साह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक शामिल थे। अमृता प्रीतम समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें सुनील कुमार, मंडल इंजीनियर एवं असाटी जी, सहायक इंजीनियर शामिल थे। हरिवंश राय बच्?चन समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें डॉ. प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं अरिजीत सिंह, मंडल परिचालन प्रबंधक शामिल थे।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ( इंफ्रा ) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारत सरकार की राजभाषा हिंदी मात्र हिंदी भाषा तक नहीं सिमटी हुई है बल्कि इसमें विभिन्न भाषाओं के सार्वभौमिक विशेषताओं को समाहित करते हुए हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए संपूर्ण परिणाम की घोषणा की। अंत में आर. एस. बेपारी, प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही राजभाषा सप्ताह का समापन हो गया।

Back to top button