राजस्थान: 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के साथ खड़े होने पर रोक

नई दिल्ली  
देश में कोविड-19 के नए मामलों का बढ़ना तेजी से जारी है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 85 हजार क्रॉस कर गई है. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. वहीं, राज्यों की बात करें तो देश के महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं. देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना रिटर्न्स से बेहाल है. कोरोना (Covid-19) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
महाराष्ट्र में अब तक 32 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,078 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 40,085 तक पहुंच गई.

Back to top button