4071 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.43 लाख हुई, अब तक 4945 की मौत

दिल्ली 
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4071 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या आज बढ़कर 38 तक पहुंच गई है । स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज राजधानी में करीब 62 हजार सैंपल्स के टेस्ट किए गए हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 1820 हो गई है। शनिवार शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 4071 नए मामलों के साथ ही राजधानी में संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 42 हजार 899 हो गई है। आज नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। दिल्ली में आज कुल 4219 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे। इस तरह राजधानी में अब तक कुल 2 लाख 05 हजार 890 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 32 हजार 064 है। इसमें से आधे से अधिक यानी 18 हजार 648 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं जबकि बाकी के लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड हॉस्पिटल में 7043, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व हेल्थ सेंटर में क्रमशः 1890 और 412 मरीज इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को 61 हजार 973 कोरोना नमूनों की जांच की गई है। अभी तक कुल 24 लाख 92 हजार 602 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। आज हुए टेस्ट में 10 हजार 681 नमूनों की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यमों से की गई जबकि 51 हजार 292 नमूने रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए।
 

Back to top button