Bihar Election 2020: आयोग की टीम आज तैयारियों की समीक्षा और राजनीतिक दलों से करेगी मीटिंग

पटना 
चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा बिहार चुनाव तैयारियों की पूरी समीक्षा करेंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम आयी हैं, चुनाव की तैयारियों की पूरी समीक्षा करेंगे। 

मंगलवार को श्री अरोड़ा के नेतृत्व में आयोग के दो सदस्यों सुशील चंद्रा और राजीव कुमार के साथ चुनाव आयोग की नौ सदस्यीय टीम बिहार दौरे पर छह बजे शाम में पटना पहुंची। इसके बाद स्थानीय होटल में करीब दो घंटे तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ), बिहार एचआर श्रीनिवास एवं अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी),मुख्यालय जितेंद्र कुमार व अपर पुलिस महानिदेशक (एजीजी),अभियान सुनील खोपड़े के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीईओ श्री श्रीनिवास ने आम चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार प्रोफाइल का प्रेजेंटेशन और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों, चुनाव पूर्व चलाए गए अभियानों की प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त श्री अरोड़ा पटना के अलावा गुरुवार को गया में भी चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

वहीं, आयोग की टीम बुधवार को राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव से संबंधित जानकारी को लेकर बैठक करेगी और उनसे सुझाव प्राप्त करेगी।  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय होटल में सुबह दस बजे से 12 बजे तक बैठक होगी। इसके बाद चुनाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के इंनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक होगी। दोपहर बाद तीन बजे से आयोग की टीम 26 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी। यह समीक्षा रात 8 बजे तक चलेगी। 

इन एजेंसियों के साथ आज होगी बैठक 
आयोग जिन इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी उसमें उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, आइजी (मद्य निषेध) अमृत राज, राज्य पुलिस, आयकर विभाग, उत्पाद विभाग,  केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर विभाग, सीआइएसएफ के डीआइजी पूर्वी क्षेत्र, आरपीएफ के आइजी, डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यु इनटेलिजेंस, इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के नोडल पदाधिकारी, सशस्त्र सीमा बल के नोडल अधिकारी और जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट के निदेशक शामिल रहेंगे। 

इन जिलों के चुनाव तैयारियों की होगी समीक्षा 
वहीं, आयोग द्वारा दोपहर में पटना, नालंदा, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिला के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा की जायेगी। गुरुवार को आयोग की टीम बोधगया स्थित होटल में गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर और बांका जिला के जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के साथ चुनावी समीक्षा करेगी। इसके बाद पटना लौटकर मुख्य सचिव, बिहार व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद देर शाम को नई दिल्ली लौटेगी।
 

Back to top button