राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर चुप्पी लेकिन हाथरस कांड पर राजनीतिक पाखंड कर रहे हैं राहुल, प्रियंका: रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर हाथरस कांड पर राजनीतिक पाखंड करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कांग्रेस शासित राजस्थान में इसी तरह के खौफनाक अपराधों पर दोनों भाई-बहनों की चुप्पी पर सवाल उठाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों राजस्थान पर तो चुप रहते हैं लेकिन यूपी जहां बीजेपी का शासन है, वहां की घटना पर हंगामा करते हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रसाद ने कहा कि वह उनकी कहीं बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते। गहलोत ने कहा था कि अगर बीजेपी के नेता उनके सूबे में आते तो वह उन्हें नहीं रोकते। प्रसाद ने कहा, 'मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि वह यूपी में 18 साल बेटी से रेप पर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। आप और आपके भाई राजस्थान पर चुप क्यों थे? वहां की रेप पीड़िताएं भी किसी की बेटियां थीं। यह राजनीतिक पाखंड है।'

हाथरस में मौका-ए-वारदात पर पत्रकारों के जाने पर पाबंदी की तुलना इमर्जेंसी से किए जाने से जुड़े सवाल पर प्रसाद ने पलटवार किया कि आज सरकार में जो उच्च पदों पर हैं, चाहें राष्ट्रपति हों, प्रधानमंत्री हों या आपका अपना कानून मंत्री हो, सभी इमर्जेंसी से लड़ते हुए जेल गए थे। हाथरस कांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रसाद ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने मामले की एसआईटी से जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रेप हुआ था या नहीं, इसके बारे में भी यूपी पुलिस बता चुकी है। बता दें कि यूपी पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि पीड़िता के साथ रेप या गैंगरेप नहीं हुआ था।

Back to top button