चेन्नई सुपर किंग्स के यंगस्टर गायकवाड़ में दिखा ‘स्पार्क’, आरसीबी आठ विकेट से हारा

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन का 44वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) के बीच आज दुबई में खेला गया। 20 ओवर में आरसीबी ने छह विकेट पर 145 रन बनाए थे, जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवर में 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने नॉटआउट 65 रनों की पारी खेली और छक्के के साथ सीएसके को जीत दिलाई। 146 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और फैफ डु प्लेसी ने पारी का आगाज किया। दोनों ने मिलकर सीएसके को तेज शुरुआत दी। 5.1 ओवर में क्रिस मोरिस ने फैफ डु प्लेसी को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। फैफ 25 रन बनाकर आउट हुए। 13.3 ओवर में 113 रनों पर सीएसके ने दूसरा विकेट गंवाया। युजवेंद्र चहल की गेंद पर अंबाती रायुडू 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 गेंद पर फिफ्टी जड़ी। गायकवाड़ और धोनी ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। धोनी 21 गेंद पर 19 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाए। आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 50 जबकि एबी डिविलियर्स ने 39 रनों की पारी खेली। सीएसके की ओर से सैम कुर्रन ने तीन ओवर में 19 रन खर्चकर तीन विकेट लिए। दीपक चाहर के खाते में दो और मिशेल सैंटनर के खाते में एक विकेट आया। सीएसके के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और आरसीबी के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

Back to top button