लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीत कर महान माइकल शूमाकर का रिकार्ड तोड़ा

नई दिल्ली
ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फॉर्मूला वन का नया इतिहास रच दिया। यह उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं।

हैमिल्टन मर्सिडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25.6 सेकंड आगे रहे। रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैम्पियनशिप टेबल में बोट्टास पर उनकी बढत 77 प्वॉइंट्स की हो गई है।

हैमिल्टन ने पहली एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया। वह 2013 में मर्सिडीज से जुड़े और वहीं से उनका कैरियर परवान चढ़ा।वह पांच एफवन खिताब जीत चुके हैं जबकि शूमाकर के नाम सात खिताब हैं।

Back to top button