हेनरिक्स की हुई टीम में वापसी, भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान

 नई दिल्ली 
अगले महीने से भारत के खिलाफ शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑल-राउंडर मोएसेस हेनरिक्स की काफी समय बाद टीम में वापसी हुई है, जबकि युवा खिलाड़ी केमरॉन ग्रिन को टीम में पहली बार शामिल किया गया है। भारत के दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। 
 
ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए कुल 18 खिलाड़ियों को चुना है। आईपीएल में चोटिल हुए मिचेल मार्श को टीम में जगह नहीं दी गई है, जबकि डैनियल सैम्स को टीम में रखा गया है। मोएसेस हेनरिक्स की टीम मे वापसी हुई है। 21 वर्षीय युवा ऑल-राउंडर  केमरॉन ग्रिन को उनके घरेलू क्रिकेट में कुछ दमदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल किया गया है। 

स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन और एंड्रयू टाय को इस 18 सदस्यीय टीम में जगह नही दी गई है। ऑस्ट्रेलिया को भारत से इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा। 

टीम इस प्रकार है- 
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एशटन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, केमरॉन ग्रिन, जोश हेजलवुड, मोएसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैध्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा
 

Back to top button