छात्रों को पटखनी देकर रिजल्ट के बाद एडमिशन में छात्राओं ने दिखाया अपना दम

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग के निजी और सरकारी 1405 कालेजों की करीब दस लाख सीटों में से चार सीएलसी के राउंड खत्म होने तक पांच लाख 51 हजार 700 दाखिले हुए हैं। चौकाने वाले बात ये है कि प्रदेश भर में छात्राओं का दाखिले छात्रों की अपेक्षा ज्यादा हुए हैं। ये आंकड़े यूजी के अतिरिक्त राउंड और पीजी में तीसरे राउंड की सीएलसी खत्म होने तक और बढ़ जाएंगे।

दसवीं और 12 वीं की परीक्षाओं में छात्राओं के पास प्रतिशत छात्रों की अपेक्षा ज्यादा रहा है। इसी कड़ी में कालेजों में प्रवेश का प्रतिशत छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का ज्यादा रहा है। वे स्नातक और स्नातकोत्तर में छात्रों से आगे बढ़कर प्रवेश ले रही हैं। यहां तक उनके उत्तीर्ण अंक छात्रों से ज्यादा रहे हैं, जिसके कारण कोएड कालेजों में भी उनके प्रवेश प्राथमिकता से हुए हैं। हालांकि प्रवेश का आंकडा गत वर्ष हुए प्रवेश से काफी कम हैं। गत वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों से ज्यादा प्रवेश लिए थे।

ऐसे बढ़ रही यूजी-पीजी में छात्राएं
प्रदेश में यूजी-पीजी में करीब दस लाख हजार सीटें हैं। इसमें से पांच लाख 51 हजार 700 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इसमें यूजी में दो लाख 15 हजार 145 छात्रा और दो लाख छह हजार 471 छात्रों ने प्रवेश लिया है। जबकि पीजी में 79 हजार 333 छात्रा और पचास हजार 833 छात्रों के प्रवेश हुए हैं।

फुल सीटों के बाद भी बढ़ाएं प्राचार्य सीटें
विभाग ने सूबे के हरेक कालेज के प्राचार्य को 30 फीसदी तक सीटों में बढ़ोतरी करने के आदेश दिए हैं, ताकि कोई भी विद्यार्थी सीट फुल होने के बाद प्रवेश लेने से वंचित नहीं हो जाए। यहां तक रुक जाना नहीं में पास हुए विद्यार्थियों को नये पंजीयन के साथ सत्यापन कराकर प्रवेश लेने अतिरिक्त समय दिया है। कोर्स में 100 सीट थीं। काउंसलिंग के पहले राउंड में 40 और दूसरे राउंड में 60 रिक्त सीटों पर दस फीसदी सवर्ण आरक्षण (ईडब्ल्यूएस) लागू कर 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर 20 सीट सहित, कुल सीटें 76 प्रदर्शित करते हुए, द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हुई। कालेज में किसी कोर्स में कुल मूल सीटों की संख्या 120 (40+60+20) हो गई है। तब प्राचार्य कोर्स की 120 सीट पर 15 से 30 फीसदी सीटें बढ़ा सकते हैं।  

वर्तमान सत्र में प्रवेश की स्थिति  
स्नातक (यूजी)

  • पंजीयन 5 लाख 18 हजार 330
  • कुल प्रवेश 4 लाख 21 हजार 616
  • छात्र प्रवेश 2 लाख 6 हजार 471
  • छात्रा प्रवेश 2 लाख 15 हजार 145  

स्नाकोत्तर (पीजी)

  • पंजीयन 1 लाख 98 हजार  612
  • कुल प्रवेश 1 लाख 30 हजार
  • छात्र प्रवेश 50 हजार 833
  • छात्रा प्रवेश 79 हजार 166
Back to top button