75 इंच 4K UHD स्क्रीन टीवी Nokia ने की लॉन्च

 

Nokia ने अपनी स्मार्ट टीवी रेंज में 75 इंच मॉडल भी जोड़ दिया है। नए स्मार्ट टीवी को नोकिया के लाइसेंस वाली StreamView ने यूरोप में पेश किया है। नए नोकिया स्मार्ट टीवी 75 इंच मॉडल में HDR10 सपॉर्ट के साथ 4K UHD रेजॉलूशन स्क्रीन दी गई है। टीवी में व्यूइंग एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए डॉल्बी विज़न सपॉर्ट भी दिया गया है। 75 इंच मॉडल के अलावा StreamView ने नोकिया स्मार्ट टीवी 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल्स को यूरोपीय मार्केट में उतारा है। इसके अलावा कंपनी ने 4K UHD रेजॉलूशन के साथ 58 इंच नोकिया स्मार्ट टीवी भी पेश किया है।

नोकिया स्मार्ट टीवी के 75 इंच मॉडल की कीमत 1,399 यूरो (करीब 1,23,300 रुपये) है। नए मॉडल की बिक्री चुनिंदा यूरोपीय मार्केट्स में 1 दिसंबर से StreamView के जरिए शुरू होगी। इसके अलावा नोकिया स्मार्ट टीवी 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल को क्रमशः 399 यूरो (करीब 35,200 रुपये), 549 यूरो (करीब 48,500 रुपये), 599 यूरो (करीब 52,900 रुपये), 699 यूरो (करीब 61,700 रुपये) और 899 यूरो (करीब 79,300 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने नोकिया स्मार्ट टीवी 58 इंच मॉडल को 799 यूरो (करीब 70,500 रुपये) में लॉन्च किया है।

बता दें कि फ्लिपकार्ट ने भारत में पिछले महीने ही नोकिया स्मार्ट टीवी 32 इंच एचडी रेडी, नोकिया स्मार्ट टीवी 43 इंच फुल एचडी, नोकिया स्मार्ट टीवी 43 इंच 4K, नोकिया स्मार्ट टीवी 50 इंच 4K, नोकिया स्मार्ट टीवी 55 इंच 4K और नोकिया स्मार्ट टीवी 65 इंच 4K मॉडल्स लॉन्च किए थे।

नोकिया स्मार्ट टीवी 75 इंच मॉडल ऐंड्रॉयड टीवी 9.0 पर चलता है। टीवी में 4K UHD डिस्प्ले पैनल है जिसका रेजॉलूशन 3,840×2,160 पिक्सल है। टीवी डॉल्बी विज़न और HDR10 सपॉर्ट करता है। टीवी में 12 वाट के दो स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस सराउंड साउंड टेक्नॉलजी से लेस हैं। इस टीवी में क्वाड-कोर ARM CA55 प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 1.5GB रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

वायरलेस कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टीवी में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर्स हैं। नोकिया स्मार्ट टीवी 75 इंच मॉडल में चार HDMI, दो USB 2.0, ऑप्टिकल ऑडियो, VGA और एक ईथरनेट पोर्ट दिया गया है। इस टीवी में 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है। स्मार्ट टीवी में ऐमजॉन प्राइम विडियो, डिज्नी+, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब के अलावा गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट मौजूद है।

नोकिया स्मार्ट टीवी एक बैकलिट रिमोट के साथ आता है जिसे इसी महीने लॉन्च किए गए नोकिया स्ट्रीमिंग बॉक्स 8000 के साथ भी दिया गया है। टीवी का डाइमेंशन 1,684×1,026×370 मिलीमीटर और वजन 47 किलोग्राम है।

Back to top button