हार्दिक पंड्या के सबसे कम गेंद 1000 रन पुरे

सिडनी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पूरे आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी वह सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे हैं। ऐसे में टीम में पंड्या की जगह पर भी सवाल उठ रहे थे। हालांकि सिडनी वनडे में उन्होंने अपनी भूमिका को जस्टिफाइ किया। पंड्या ने अपनी शानदार पारी के दौरान वनडे इंटरनैशनल में 1000 रन भी पूरे कर लिए। पंड्या का यह 55वां ODI और 39वीं पारी थी।

शुक्रवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पंड्या के नाम वनडे में 957 रन थे। एक हजार पूरे करने के लिए उसे 43 रन की जरूरत थी। पंड्या ने 23वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर 1000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए।

हार्दिक पंड्या ने 857 गेंद पर 1000 रन पूरे किए। वह भारत की ओर से सबसे कम गेंदों पर 1000 ODI रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। पंड्या ने केदार जाधव को पीछे छोड़ा जिन्होंने 937 गेंद पर 1000 रन पूरे किए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो पंड्या पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर आंद्रे रसल हैं। इस वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने 767 गेंद पर 1000 रन पूरे किए थे। इसके बाद ल्यूक रोंची का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले रोंची ने 807 गेंद का सामना किया।

पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 834 गेंद का सामना किया। इसके बाद न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन आते हैं जिन्होंने 854 गेंद पर 1000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए।

Back to top button