BJPविधानसभा का उपाध्यक्ष पद कांग्रेस को नहीं देगी!

भोपाल
मध्य प्रदेश (MP) में विधान सभा उपाध्यक्ष को लेकर तकरार तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) ऐसा संकेत दे रही है कि वो उपाध्यक्ष पद विपक्ष को नहीं देगी. इसके लिए कांग्रेस को ही दोषी ठहरा दिया. पार्टी का कहना है कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने की परंपरा तोड़ी थी. इसलिए अब वो कैसे हमसे उम्मीद कर सकती है.

विधानसभा उपाध्यक्ष पद को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा,  'कमलनाथ जी ने परंपरा तोड़ दी है. उपाध्यक्ष का पद कमलनाथ जी ने हमें नहीं दिया था. अब वो हमसे पद की उम्मीद कैसे कर रहे हैं. कांग्रेस की जब सरकार थी, उस दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों कांग्रेस के ही थे. अब बीजेपी की सरकार है तो बीजेपी का विधानसभा अध्यक्ष रहेगा. लेकिन अभी उपाध्यक्ष किसका रहेगा यह तय नहीं है.'

रतलाम मुद्दे पर बोले गृह मंत्री
रतलाम में पुलिस एनकाउंटर में हत्या के आरोपी दिलीप देवल को ढेर करने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'एनकाउंटर में दिलीप को मार दिया गया है. मुख्यमंत्री का आभार. घायल जवानों से बात करूंगा. प्रदेश में कानून का राज है. मध्यप्रदेश में रामराज लाएंगे. कितना भी बड़ा गुनाहगार क्यों ना हो उसका हश्र दिलीप जैसा ही होगा.'

लाठी चार्ज पर नरोत्तम का बयान
अतिथि विद्वानों के ऊपर लाठीचार्ज पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'मैंने पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट पढ़ा. जब हमारे अतिथि विद्वान बैठे थे तब कमलनाथजी वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल पर बैठे रहे, इसलिए तो आज उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि कुपोषण से कोई मृत्यु न हो इसके लिए हम विशेष अभियान चलाकर इसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. मिलावट पर कसावट है. हमारी सरकार धरातल पर काम कर रही है.

Back to top button