खेल मंत्री ने किया निर्माणाधीन मार्शल आर्ट एरेना का औचक निरीक्षण

 भोपाल

खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन मार्शल आर्ट एरेना (बहुउद्देशीय भवन) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन की प्रगति के संबंध में निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया आज टी.टी. नगर स्टेडियम पहुँचीं जहाँ उन्होंने 17 करोड़ 21 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मार्शल आर्ट एरेना (बहुउद्देशीय भवन) की प्रगति का जायजा लिया और निर्माण की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वे स्टेडियम परिसर में स्थित हाई परफारमेंस स्पोर्टस साइंस सेंटर भी पहुँचीं जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोइंग खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट का भी अवलोकन किया। इस मौके पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

Back to top button